रायपुर रेलवे स्टेशन में हुई GST टीम की छापेमारी, देखिये क्या है? पूरा मामला…

रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन में जीएसटी टीम की छापेमारी हुई है। सूत्रों के मुताबिक टीम ने पार्सल से जुड़े सामान और बिल की जांच कर रही है, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस बॉक्स में क्या है। बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्सल से जुड़े दो एजेंट पर कार्रवाई की थी।
बता दें कि पार्सल ऑफिस में मौजूद ये कारगो कंपनी रेलवे से बुकिंग कर ग्राहक को देने वाली रसीद में जीएसटी में गोलमाल कर रहा है और अनाधिकृत तरीके से गाड़ियों की बुकिंग भी कर रही है। हालांकि रेलवे के कमर्शियल विभाग ने बिना जुर्माना लगाए गाड़ियों की बुकिंग पर तो रोक लगा दी, लेकिन जीएसटी का खेल यहां अब भी जारी है। जिसका खुलासा टीम की जांच के बाद स्पष्ट होगा। जीएसटी की टीम जब पार्सल ऑफिस में पहुंची तो ये कयास लगाए जा रहे है कि जीएसटी की टीम श्री राधास्वामी कारगो की भी जीएसटी चोरी की जांच करें।