Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़तकनीकीमनोरंजनराज्यविविध

जादूगर सम्राट अजूबा के शो का भव्य उद्घाटन…

▪️ पहले ही शो से छा गए जादूगर अजूबा, दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला जादू।
▪️ जादूगर अजूबा ने अंडर वाटर डेथ चैलेंज मैजिक दिखा दर्शको को अचंभित किया।

रायपुर: आज शाम शुक्रवार को रंगमंदिर ( सिटी कोतवाली के पास) रायपुर में में जादूगर सम्राट अजूबा के विश्व प्रसिद्ध इंद्रजाल शो का भव्य आगाज़ हुआ। शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि भातखण्डे ललित कला शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री तरल मोदी जी, सचिव श्रीमती शोभा खण्डेलवाल जी एवं उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी जी ने सामूहिक रूप से मंच पर जैसे ही दीप जलाकर जादू शो का शुभारंभ किया और प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा। जादूगर अजूबा ने अपने जादू से पुष्पाहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का भव्य सम्मान किया. हॉल पल पल सम्मान में तालियों से गूंजता रहा, ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है।

 

अपने संबोधन में अतिथियों ने-

जादूगर अजूबा के वर्षो की ,कला साधना, विज्ञान के प्रचार प्रसार और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि रायपुर के लोगों को एक अच्छा कार्यक्रम दिखाने के लिए हम आभार व्यक्त करते हैं और हर शो हाउसफुल हो यही शुभकामनाएं देते हैं। विश्व के महानतम शोमैन द्वारा उपस्थित अतिथियों, मीडिया कर्मियों और सभी दर्शकों को रोमांचित और आनंदित करने का दौर। पल पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस मे जादूगर का मंच पर आना। कभी लड़की को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लड़की को खूंखार गोरिल्ला बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। कई हास्य भरे जादुई करतबों पर खूब ठहाके लगे तो दुनियां के सबसे खतरनाक स्टंट मैजिक अंडर वाटर डेथ चैलेंज एक्ट दिखा कर जादूगर ने सभी की चकित कर दिया। यह शो कई जन संदेशों से भरा था जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे, अपराध ना करें, पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने बेहद सराहा। शनिवार से यहां ऐसे ही अचरज मे डाल देने वाले रोजाना तीन शो 1बजे, 4 बजे और संध्या 7 बजे से दिखाए जाएंगे l जिसका टिकट हॉल पर सुबह 10 बजे से मिला करेगा, ऑनलाइन टिकट www.jadugarajooba.com से एडवांस मे भी लिया जा सकता है यह जानकारी शो प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह व पिंकी राना ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button