Raipurविविध

“गणतंत्र दिवस पर नारी फैशन एवम लाइफस्टाइल द्वारा भव्य एक्सिबिशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन”

नारी फैशन एवम लाइफस्टाइल ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपने अद्भुत कलेक्शन के साथ भव्य दो दिवसीय एक्सिबिशन का आयोजन किया है।(Women Fashion and Lifestyle) यह आयोजन, जिसका संचालन श्रुति जैन द्वारा किया जा रहा है, 25 और 26 जनवरी को दीन दयाल नगर स्थित शहनाई गार्डन में होगा। एक्सिबिशन में विभिन्न प्रकार के सामान जैसे सजावटी आइटम्स, होम मेड उत्पाद, गिफ्ट हैम्पर्स, कुर्तियां, साड़ियां, डिज़ाइनर कपड़े, इंडो-वेस्टर्न परिधान, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स, और होम मेड फूड आइटम्स शामिल हैं।

Read more: UGC के डिफॉल्टर लिस्ट में आए छत्तीसगढ़ के यह 11 कॉलेज, जारी किया अंतिम रिमाइंडर

इसके अलावा, HRK Event द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताएं जैसे डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, ओपन माइक, पोएट्री, एक्टिंग, इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग, बीट बॉक्सिंग, स्टोरी टेलिंग, शायरी, और कॉमेडी भी होंगी। इस अवसर पर विभिन्न NGO और महिला समूहों को सम्मानित किया जाएगा।(Women Fashion and Lifestyle)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button