Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यशिक्षा
वर्तमान समय मे लड़कियों का आत्मनिर्भर होना जरूरी : श्रीमती खान
रायपुर: संत कंवरराम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटोरा तालाब रायपुर में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन संपन्न हुआ ।
स्वदेशी जागरण मंच की प्रान्त की सहसंयोजक श्रीमती शीला शर्मा जी ने छात्राओं से अपने घर में स्वरोजगार प्रारंभ करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नाहिद परवीन खान ने छात्राओं से विवाह पश्चात भी कार्य करने की सलाह दी।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए दिग्विजय भाकरे ने कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता। देश की कुल 9% जनसंख्या को ही नौकरी मिल सकती है अतः वर्तमान परिस्थितियों में अभी से कौशल विकास, स्वरोजगार का मार्गदर्शन चुनना चाहिए।
प्रान्त के पत्रिका प्रमुख जी आर जगत जी ने स्वावलंबी भारत अभियान के चार प्रमुख बिंदुओं के बारे में छात्राओं को उदाहरण सहित समझाया। कार्यक्रम में 110 छात्राओं की सहभागिता रही।