बदमाश ने किया दो बच्चों की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गया आरोपी…

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक शख्स ने दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह भागने के फ़िराक में था, इस दौरान रास्ते में उसे पुलिस ने घेर लिया। जानकारी के अनुसार उसने पुलिस पर फायर भी किया और मुठभेड़ में मारा गया, मामले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, बदायूं की मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर में मंगलवार शाम साढ़े छह बजे ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष और अहान की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया।
साजिद ने बड़ी ही बेरहमी से दोनों बच्चों का कत्ल किया, पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी साजिद उनके घर से निकलकर भागा था। जब थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि हत्यारोपी खून से सना हुआ घर से बाहर निकलकर भागा हुआ है। इससे पुलिस उसके पीछे लग गई, इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई और एसओजी टीम उसे खोजती हुई शेखूपुर के जंगल में पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक पहले आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिससे पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, इसमें हत्यारोपी साजिद मारा गया। तो वहीं गोली लगने से इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई को भी गोली लग गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर इंस्पेक्टर को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।