Hindi newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बदमाशों ने की फर्नीचर व्यापारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल…

प्रतापगढ़: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दरअसल, व्यवसायी अपने इकलौते बेटे को सुबह 9.30 बजे पैदल ही स्कूल छोड़ने जा रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने यह घटना के अंजाम दिया। जिसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद कर आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रही है।

बता दें की, पट्टी थाना क्षेत्र के पट्टी बाईपास रोड पर सुबह फर्नीचर कारोबारी नईम इदरीसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब व्यापारी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा थे। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए, घटना के इलाके में भारी दहशत का माहौल है।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह पर नाकेबंदी की, लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं मिला। सीएचसी पर परिजन नागरिकों के साथ शव लेकर बैठ गए हैं, घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल ने बंद का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button