दोस्त बना जानी दुश्मन: युवक ने अपने ही दोस्त को उतरा मौत के घाट, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार…
महासमुंद: जिले के नांदगांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेम जांगड़े निवासी नांदगांव को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त ब्लेडनुमा कटर को बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदगांव निवासी सुरेश पटेल ने बताया कि वह और उसका बेटा पूनम पटेल भगवती राइस मिल बेलसोंडा में काम करते थे। 18 मार्च को शाम 5 बजे पूनम पटेल राइस मिल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए निकला था। पिता के अपने घर पहुंचा तो पता चला कि उसका बेटा घर अभी तक नहीं आया है, जिसके बाद पिता अपने बेटे को ढूंढने के लिए 19 मार्च को सुबह निकला। इस दौरान पिता ने देखा कि सूखे तालाब के पास काफी लोगों की भीड़ जमा है। जब पास जाकर देखा तो बेटा पूनम पटेल का शव पड़ा हुआ था। उसकी किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदेही प्रेम जांगड़े को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोनों दोस्तों में शराब पीने के दौरान विवाद और मारपीट हुआ है, इस दौरान प्रेम ने ब्लेड नुमा कटर से अपने दोस्त के गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।