Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यस्वास्थ्य
वोटिंग स्याही दिखाने पर ओम हॉस्पिटल में निःशुल्क ओपीडी…

रायपुर: लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव जारी है। चुनाव आयोग की कोशिश है 100% मतदान की, इसके लिए आयोग व् विभिन्न संगठन पूर्ण कोशिश में लगे हैं, इसी क्रम में लोगों को मतदान देने प्रोत्साहित करने व् अपनी सेहत की तरफ जागरूक रखने के उद्देश्य से महादेव घाट रोड स्थित ओम हॉस्पिटल ने अनोखी पहल की है जो भी व्यक्ति वोटिंग स्याही को ओम हॉस्पिटल में दिखायेंगे, उसे OPD पूर्णत: फ्री रहेगी, जाँच में 50% तक की छुट रहेगी तथा इलाज में 10% की छूट रहेगी। इस छुट की वैधता वोटिंग डालने के 15 दिन बाद तक रहेगी. ओम हॉस्पिटल मैनेजमेंट जनता से अपील करता है अपनी ताकत को समझे और वोट अवश्य दें व अपने स्वास्थ्य का रूटीन चेकअप भी करायें.