एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में पेट एवं आंत संबंधित रोगो का निःशुल्क परामर्श
रायपुर: एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल द्वारा 10 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक पेट एवं आंत संबंधी समस्याओं हेतु प्रथम परामर्श निःशुल्क दिया जा रहा है। अक्सर देखा गया है मरीज पेट व आंत की समस्याओं को शुरुआत में समझ नहीं पाते व छोटी मोटी बात समझ कर नजर अंदाज कर देते है जो बाद में काफी बढ़ जाती है और गंभीर रोगो का कारण बनती है। अगर कोई व्यक्ति खून मिश्रित उल्टी, मल में खून आना या काला मल, हीमोग्लोबिन का कम होना, चक्कर आना या निम्न रक्तचाप, पेट दर्द और कमजोरी, अत्यधिक या ज्यादा उल्टी आना, त्वाचा का पीला पड़ना, जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है तो उसे तत्काल डॉक्टरी परामर्श लेना चाहिये।
इस परामर्श शिविर में परामर्श हेतु वरिष्ठ पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम महापात्रा व डॉ. अभिषेक जैन उपस्थित रहेगे। इस अवसर पर मरीजो को एंडोस्कोपी एवं कॉलोनीस्कोपी पर 50 प्रतिशत की छूट तथा अन्य सभी प्रकार की जांचो पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। अधिक जानकारी हेतु नारायणा हॉस्पिटल लालपुर में संपर्क कर सकते है।