Hindi newsअपराधमध्य प्रदेशमध्यप्रदेशराज्य
अवैध हथियार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, कोड वर्ड में करते थे डील…
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अवैध हथियारों की खरीदी-बिक्री करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसने पूछताछ कर रही है।
दरअसल, जावरा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मच्छी भवन मैदान में हथियार बेचने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चार पिस्टल और नौ राउंड कारतूस जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शोएब खान, शाजेब, भुरा और शोएब मेव को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी गुरुचरण फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।