पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, खुद बताई वजह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं तो विधायक हूं. मैं प्रदेश भर में घूम-घूमकर प्रचार करना चाहता हूं. मैं समझता हूं ये जिम्मेदारी मिलेगी तो ज्यादा अच्छा होगा.(Former CM Bhupesh Baghel) बता दें कि कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक पूर्व मंत्री मो. अकबर ने भूपेश बघेल के नाम का प्रस्ताव रखा था.
Read more:CMO ने जारी किया मुख्यमंत्री का नंबर आम लोग भी ले सकते हैं मुलाकात का समय
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. कांग्रेस में चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. स्क्रीनिंग कमेटी के साथ ही चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद से अब सीटवार कई नाम सामने आ रहे हैं, जिसे चर्चाओं का बाजार गर्म है.(Former CM Bhupesh Baghel)
इन दावेदारों के नाम पर चर्चा-
बिलासपुर से पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के
दुर्ग और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू
रायपुर और महासमुंद से धनेंद्र साहू
सरगुजा से डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, खेल साय सिंह
कांकेर से मोहन मरकाम, अनिला भेंड़िया
जांजगीर से डॉ शिवकुमार डहरिया
बस्तर से मौजूदा सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज
कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत
रायगढ़ से धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया