Breaking NewsHindi newsछत्तीसगढ़राज्यशिक्षा

BJP विधायक की अनुशंसा पर नियमों की उड़ी धज्जियां, निजी संस्था की सेवा में भेजे गए प्रधानपाठक…

महासमुंद: पिथौरा विकासखण्ड के ब्लॉक शिक्षा अधिकारीयों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए, बसना विधायक संपत अग्रवाल के अनुशंसा पर एक प्रधानपाठक को निजी संस्था की तरफ से अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे भंडारा सेवा के लिए 65 दिन का अवकाश देकर बच्चों के भविष्य को अँधेरे में डालने का अनोखा आदेश जारी किया है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी गलत होता देख जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।

बता दें कि महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने 20 जनवरी 2024 को एक आदेश जारी किया, जिसमें विश्वामित्र बेहरा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बिजेपुर का नाम था। नियमानुसार एक शासकीय कर्मचारी को एक निजी संस्था के लिए अयोध्या मे भंडारा के लिए नहीं भेजा जा सकता। प्रधान पाठक अर्जित अवकाश लेकर जा सकता था पर नियम विरुद्ध ऐसे किसी कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जा सकता है। भंडारा सेवा के लिए नियुक्त किए जाने के फलस्वरूप संबंधित को उक्त कार्य के लिए 23 जनवरी 2024 से 29 मार्च तक इस कार्यालय के लिए कार्य मुक्त किया जाता है।

गौरतलब है कि इस आदेश के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर प्राथमिक शाला बिजेपुर में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के 33 छात्र-छात्राओं को क्या एक शिक्षिका पढ़ा पाएगी? एक विधायक क्या इस प्रकार की अनुशंसा कर सकता है? बहरहाल देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है, वहीं सहायक संचालक का कहना कि नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button