महासमुंद: शहर में फरसा और धारदार हथियार लहराने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई की है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से तलवार, चाकू समेत अन्य धारदार हथियार जब्त किया है।
बताया जा रहा है की, गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है और कोतवाली में इनके विरुद्ध पहले भी कई अपराध का मामला दर्ज है। सभी आरोपी नशे के आदि हैं, पुलिस ने पांचों आरोपी पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।