खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, इंग्लैंड ने जीता टॉस करेगा पहले बल्लेबाजी

भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज से हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है।(test match India England) इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के पास है, जबकि भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं। अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया की इंग्लैंड से 64 मैचों में भिड़ंत हुई, जिसमें से 22 मैचों में भारत को जीत मिली। वहीं, इंग्लिश टीम के हाथ सिर्फ 14 मैचों में जीत लगी।

Read more:विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक : आबकारी नीति समेत लिए गए कई अहम फैसले

इसके अलावा दोनों टीमों के बीच भारत में कुल 16 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 11 में जीत भारत को मिली, जबकि इंग्लैंड ने 8 सीरीज को अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में जीती थी।(test match India England)

भारत की प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11

जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button