Hindi newsमध्य प्रदेशमध्यप्रदेशराज्य
Bank of Maharashtra में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम…
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अचानक आग लग गयी। इस घटना से बैंक में रखे कंप्यूटर, दस्तावेज समेत अन्य सामग्री जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड सहित पुलिस की टीम पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, घटना खंडवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की है। जहां आज तड़के सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह क्या है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं आस-पास के रहवासियों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलता देख तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
शहर के कोतवाली पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बैंक का शटर तोड़कर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। लेकिन तब-तक बैंक के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।