वित्त मंत्री OP चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार की मछली और मगरमच्छ को टेक्नोलॉजी से पकड़ेंगे

विधानसभा बजट पर सामान्य चर्चा के दूसरे दिन भी पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे तीखे हमले किए। इस दौरान जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। विधायकों की चर्चा के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी(Finance Minister OP Chaudhary) ने कहा, हम छत्तीसगढ़ की जीडीपी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। भ्रष्टाचार को लेकर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा, चिंगरी से लेकर बड़ी मछली, मगरमच्छ को भी टेक्नोलॉजी से पकड़ेंगे। हमारी सरकार में कहीं भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे।
विष्णुदेव साय की सरकार टैक्स जनरेशन में सफल होगी। तकनीकी का उपयोग करेंगे। इससे बड़ा परिवर्तन आएगा। हमारा बेस ख़राब है, इसलिए बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा, पीएम नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ की जीडीपी का लक्ष्य दस लाख करोड़ रखा है। वित्त मंत्री (Finance Minister OP Chaudhary)ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के कामों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, हम विपक्ष से भी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका चाहते हैं। सरकार की नीयत बिल्कुल साफ़ है। कही कोई कमी है तो विपक्ष भी हमें बताए।
बस्तर-सरगुजा को छोड़ अन्य जिलों की अनदेखी
कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा, बजट में युवाओं को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए गए। इस सरकार ने युवा, गरीब, अन्नदाता और नारी सभी को ठगा है। कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा, वित्त मंत्री ने बजट में कहा था कि बस्तर और सरगुजा की ओर देखो। हम बजट में बस्तर से सरगुजा की ओर देखते हैं तो मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए तो कुछ भी प्रावधान नहीं किए हैं। चर्चा में पक्ष के विधायक धर्मजीत सिंह, रोहित साहू, मोतीलाल साहू, गोमती साय, नीलकंठ टेकाम, पुरंदर मिश्रा, रामकुमार टोप्पो ने भाग लिया। विपक्ष से विधायक इंद्रशाह मंडावी, विक्रम मंडावी, राघवेंद्र कुमार सिंह, चातुरी नंद, शेषराज हरबंश ने भाग लिया।