वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया अनुपूरक बजट, जाने क्या है खास

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है। इसी कड़ी में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 13487 करोड़ अनुपूरक बजट पेश किया। बता दें कि वित्त मंत्री बनने के बाद ये ओपी चौधरी का पहला अनुपूरक बजट था।(Finance Minister OP Chaudhary) वहीं अनुपूरक बजट पारित होने के बाद ओपी चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की यही सबसे बड़ी ताकत है, कि छोटे से गांव से निकलकर आज मैं प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में सबसे बड़ी सदन में लोकतंत्र की इस मंदिर में पहुंचकर अपना पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। ये सरकार लोगों के लिए समर्पित सरकार है, हमारे बजट में हर वर्ग के उत्थान और समाज के कल्याण की भावना समाहित है।
अनुपूरक बजट का साइज 13487 करोड़ का है। उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ा काम कृषक उन्नति योजना का होगा। किसानों के लिए इस अनुपूरक में 12000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पिछड़ी जनजाति के लोगों की कनेक्टिविटी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।(Finance Minister OP Chaudhary)राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 195 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। हमारी गारंटी के तहत भी यह वादा था, राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम योजना लॉन्च करेंगे। तृतीय अनुपूरक में श्री रामलला दर्शन का प्रावधान भी किया गया है।
कृषक उन्नति योजना में अधिक राशि के खर्च को लेकर उन्होंने कहा कि अभी अनुपूरक में 12000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्य बजट 9 तारीख को आ जाएगा, इसके बाद अन्य योजनाओं में क्या अपेक्स में पूंजीगत व्यय है, विभिन्न योजना है उसे पर समग्र आकलन आप कर सकते हैं। बता दें कि वित्त मंत्री 9 फरवरी को वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे।