Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यशिक्षा
आंजनेय यूनिवर्सिटी में फैशन का ग्रैंड इवेंट फैशन नाउ एंड हाउ आज से
रायपुर: आंजनेय यूनिवर्सिटी में “फैशन नाउ एंड हाउ” इवेंट 5 और 6 सितंबर को मुख्य कैंपस समय: सुबह 10 बजे से नरदहा रायपुर में आयोजित किया जा रहा है । इस दो-दिवसीय इवेंट में फैशन प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव होगा, जिसमें रोमांचक गतिविधियाँ और शानदार शोकेस शामिल होंगे । दो दिनों तक चलने वाले वर्कशॉप में प्रतिभागी फैशन की दुनिया में नवीनतम ट्रेंड्स और आवश्यक जानकारियों का अनुभव करें । इवेंट में मुख्य आकर्षण मुंबई से आए हुए डिज़ाइनर और इंटरप्रेन्योर मासूमी मेवावाल्ला और हर्ष गुप्ता के शीर्ष डिज़ाइन की नवीनतम डिज़ाइन वाले फैशन शो, फैशन स्टाइलिंग साथ ही के साथ इंटरैक्टिव सेशन होगा जिसमें प्रतिभागी प्रश्न पूछ सकेंगे । वर्कशॉप से जुड़ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य । रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अथवा यूनिवर्सिटी कैंपस में किया जा सकता है ।