Hindi newsतकनीकीराजस्थानराज्य
बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए ऊर्जा मंत्री की पहल, भरतपुर में 9 जून को संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक
जयपुर: ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने स्थानीय स्तर पर ही बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण तथा बिजली आपूर्ति की समीक्षा के लिए नई पहल की है। श्री नागर रविवार को प्रातः 11 बजे भरतपुर में विभागीय योजनाओं की संभाग स्तरीय समीक्षा करेंगे। भरतपुर जिले के विधायक भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
मोती झील स्थित जयपुर डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय पर होने वाली इस बैठक में श्री नागर विद्युत आपूर्ति, कृषि सहित अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्षन, मैटेरियल की उपलब्धता तथा ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
बैठक में जयपुर डिस्कॉम के भरतपुर संभागीय मुख्य अभियंता, संभाग के सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, प्रसारण निगम तथा भरतपुर शहर की फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।