छत्तीसगढ़मध्य प्रदेश

राजनीतिक षड्यंत्र के चलते भाजपा नेता असीम राय की हत्या

पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अंतागढ़ गौरतलब है कि सात जनवरी को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद पखांजूर से राजधानी तक इनकी गूंज थी जहा हर तरफ आक्रोश देखने को मिला वही अंतागढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी मंडल युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गोल्डन चौक में असीम राय के निर्मम हत्या के अक्षम्य अपराधी कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली व पार्षद विकास पाल का पुतला दहन किया गया जिसमे अंतागढ़ मंडल भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे । बता दें कि इस हत्याकांड मामले में एसआइटी दल को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी थी।इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित 18 सदस्यी एसआइटी दल ने ग्यारह आरोपितों को पकड़ा था।
हत्या का पूरा डील सात लाख रुपये में फिक्स हुआ।एक लाख रुपये में कट्टा खरीदा गया था।आरोपियो से एक पल्सर बाइक और साढ़े तीन लाख रुपये बरामद हुई है।
राजनीतिक षड्यंत्र के चलते भाजपा नेता असीम राय की हत्या की गई।पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और कांग्रेस पार्षद विकास पाल ने असीम राय की हत्या की सुपारी दी थी।बता दें कि नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकरविवाद चल रहा था।असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर 15 जनवरी को मतदान होना था।जिससे नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्शी जाने का भय और विकास पाल का अवैध कब्जा टूटने के भय से विकास और बप्पा ने मिलकर असीम राय की हत्या करवा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button