Hindi newsकैरियरराजस्थानराज्यशिक्षा
शिक्षा मंत्री ने ली बैठक, 15 फरवरी को होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की, बेहतर तैयारियों के साथ अधिकाधिक लोक सहभागिता सुनिश्चित करें – शिक्षामंत्री…
शिक्षा मंत्री शुक्रवार को जोधपुर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जयपुर: शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए कि आगामी सूर्य सप्तमी (15 फरवरी) पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को यादगार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सूर्यसप्तमी के दिन सूर्य नगरी प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। शिक्षा मंत्री शुक्रवार को जोधपुर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण सहभागिता निभाते हुए इसे वृहद स्तर पर आयोजित करने का रिकॉर्ड कायम करें। श्री दिलावर ने कहा कि सूर्यनमस्कार के इस आयोजन को शिक्षा विभाग तक ही सीमित नहीं रखकर सभी विभाग, हर आम और खास व्यक्ति की इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी के दिन होने वाले सामूहिक कार्यक्रम की सभी संभव तैयारियां सुनिश्चित कर आमजन को भी अपनी दैनिक दिनचर्या में सूर्य नमस्कार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सूर्यनगरी होने के नाते जोधपुर में इस आयोजन का अधिक महत्त्व है इसलिए इस कार्यक्रम को भव्य एवं व्यापक बनाया जाये। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सूर्यनगरी अव्वल रहकर एक नयी पहचान कायम करे। इस आयोजन में सभी शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी शामिल करें। जिला प्रशासन ने शिक्षा मंत्री को राज्य सरकार की मंशानुरूप सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा, आईजी रेंज श्री जयनारायण शेर, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।