छत्तीसगढ़

शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने की बड़ी घोषणा – 22 जनवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पुरे प्रदेशभर के स्कूल-कॉलेजों में रहेगा अवकाश…

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं

रायपुर: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ के लोगों में भी भारी उत्साह है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक अवकाश की घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की। विभागीय बैठक में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं।

मंत्री बृजमोहन ने कहा, कैबिनेट की बैठक में निर्णय हुआ कि मोदी की गारंटी में रामलला के दर्शन करने अयोध्या ले जाया जाएगा। हर सप्ताह एक ट्रेन अयोध्या के लिए जाएगी, जिसमें 800 से 1000 यात्री होंगे। श्रद्धालुओं के भोजन से लेकर स्वास्थ्य और रहने की सभी व्यवस्थाएं शासन की ओर से होगी।

बृजमोहन ने कहा छत्तीसगढ़ में भी नदी, तालाबों में रोशनी करके सरयू का स्वरूप मानकर दीपक जलाए जाएंगे। हर मकर संक्रांति पर उत्सव प्रदेश में होगा। इस बार संक्रांति उत्सव 14 जनवरी को मुक्तांगन में होगा। कांग्रेस द्वारा प्रभु राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार को लेकर तंज कसते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, जो राम भक्त हैं वह जाएंगे, जो भक्त नहीं है, उनकी मर्जी है। प्रभु राम न कांग्रेस के हैं, ना बीजेपी के हैं, वो तो पूरे ब्रह्मांड के हैं। प्रभु राम कांग्रेस के आदर्श नहीं है..? श्रद्धा की केंद्र नहीं है..? उसके बारे में निर्णय वे स्वयं लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button