शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री ने की योजनाओ की समीक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और साफ सफाई के हो पुख्ता प्रबंध…
जयपुर: बाड़मेर जिले में सोमवार को जिला परिषद सभागार में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर श्री दिलावर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौच परिसर की उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान श्री दिलावर ने कहा कि गांवों में व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौच परिसर की उपयोगिता सुनिश्चित करने एवं उपयोगिता प्रतिशत को लेकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पुख्ता मॉनीटरिंग करें। लोगों की आदात में बदलाव भी लाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के लिए पैसे की कमी नहीं आने देंगे। गांवों मे स्वच्छता पर जोर देकर गांवों बदलाव लायें। साथ ही गांव में हर गली, हर मौहल्ला साफ-सुथरा रहे। गांवों में सामुदायिक शौचालय स्वच्छ रहे।
उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यालयों में साफ-सफाई के लिए माह में एक बार स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाया जाये। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक बोतलों का प्रयोग बन्द करने के निर्देश दियें। बैठक में उपस्थित जिला परिषद के अधिकारियों को जिला परिषद के कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की बाड़मेर जिले की सभी स्कूलों में सभी विद्यार्थी निर्धारित गणवेश में विद्यालय आये। साथ ही विद्यालयों में नियमित रूप से सूर्य नमस्कार किया जाये। बैठक में चौहटन विधायक श्री आदूराम मेघवाल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।