छत्तीसगढ़

विधानसभा में उठी स्काईवॉक की गूंज, उपमुख्यमंत्री बोले जल्द पूरा होगा काम

रायपुर। राजधानी में निर्माणाधीन स्काईवॉक का मुद्दा  विधानसभा के सत्र में गूंज उठा। इस महत्वपूर्ण परियोजना की  चिंता जताई गई, जिसपर उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि परियोजना को जल्द ही पूरा किया जाएगा राजधानी के बहुचर्चित स्काईवाक के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने इसे अप्रमाणित करार दिया है।(Skywalk raised in Assembly) पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने स्काईवाक निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तीन जनवरी 2023 को इसकी जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी थी। विधानसभा के बजट सत्र में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने लिखित में बताया कि स्काईवाक के निर्माण में भ्रष्टाचार प्रमाणित नहीं हुआ है। साथ ही शास्त्री चौक पर निर्माणाधीन स्काईवाक फुट ओवरब्रिज के शेष कार्य को पूरे किए जाने के लिए समिति से सुझाव प्राप्त हुआ है। हालांकि अभी तारीख नहीं बताई जा सकती, लेकिन समिति से प्राप्त सुझावों के आधार अधूरे कार्य को पूर्ण किया जाएगा।

Read more : मध्य प्रदेश में जबलपुर महापौर ने थामा भाजपा का दामन, लोकसभा लड़ने की है तैयारी?

स्काई वाक निर्माण के लिए आठ मार्च 2017 को डा. रमन सिंह की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने स्वीकृति प्रदान की थी।(Skywalk raised in Assembly) अनुबंध के मुताबिक कार्य को 23 जनवरी 2018 को पूरा करना था। लगभग 50 प्रतिशत भौतिक एवं वित्तीय कार्य के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही स्काईवाक प्रोजेक्ट पर ब्रेक लगा दिया गया। स्काईवाक बनेगा या टूटेगा इस मामले को लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने एक समिति का गठन किया, जिसमें सामान्य सुझाव समिति व तकनीकी समिति ने अपनी रिपोर्ट दी। 20 अगस्त 2020 को सामान्य सुझाव समिति ने स्काईवाक को तोड़ना अनुचित बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button