Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यस्वास्थ्य

14 वर्षीय मास्टर रणबीर की जान बचाई, एमएमआई नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के डॉक्टरों ने किया कमाल

रायपुर: मरीज़ मास्टर रणबीर सोनी 14 वर्ष बुखार पीलिया के लक्षण के साथ अत्यंत गंभीर स्थिति में बेहोशी की हालत में एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में रेफर होकर राजीम से  आये थे, हॉस्पिटल के पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम महापात्र द्वारा इनका पूर्ण परीक्षण करने के पश्चात ज्ञात हुआ कि पीलिया दिमाग में पहुंच गया है जिससे उनकी बेहोशी की स्थिति हुई है परीक्षण के बाद पता चला कि मरीज को हेपेटाइटिस ए हुआ है साथ में मरीज को स्क्रब टाइफ़स (Scrub typhus) जो की कीड़े के काटने से होने वाली बीमारी है से ग्रसित है, मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती करके इलाज शुरू किया गया, सारे परीक्षण और जरुरी उपचार (वेंटिलेटर सपोर्ट) दिया गया मरीज़ हेपेटाइटिस ए के लिवर फैलियर की स्थिति में था जो की अत्यंत गंभीर अवस्था है, जिससे कई बार लिवर प्रत्यारोपण (लिवर ट्रांसप्लांट) की जरूरत भी पड़ती है, मरीज के परिजनों को उपलब्ध उपचार के बारे में सारी जानकारी एवं मरीज की स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और उनकी सहमति से अस्पताल में उपलब्ध सारे उपचार दिए गए जिसमे, क्रिटिकल केयर की टीम/न्यूरोलॉजी टीम/गैस्ट्रो की टीम सम्मिलित है, उपचार के दौरान मरीज तीन दिन बाद मरीज़ पूर्ण रूप से होश में आ गया मरीज़ चौथे दिन से अपने परिवार जनों से बातचीत करनी शुरू कर दी इसके पश्चात मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट करके डिस्चार्ज कर दिया गया,  हेपेटाइटिस ए खानपान से होने वाली बीमारी है जो बारिश के मौसम में आम है, जिससे 1% से कम लोगों को लिवर फैलियर की स्थिति होती है समय पर उपचार मरीज की जान बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button