
रायपुर: मरीन ड्राइव इलाके में तेज रफ्तार कार और बाइक का कहर कोई नई बात नहीं है। वहीं वॉक पर निकले पत्नी और बच्चे समेत डॉक्टर को कार ने ठोकर मार दी। दरअसल, यह हादसा डॉ अनीस मेमन के साथ हुआ है और उन्हें लालपुर स्थित श्री रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गनिमत है कि उनके बच्चे को ज्यादा चोटें नहीं आई है और उनकी पत्नी को ज्यादा फ्रैक्चर आए है। अस्पताल में तीनों का इलाज जारी है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया या वो फरार हो गया है।