Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़राज्यशिक्षा

बोर्डिंग विद्यालय कांगेर वैली अकादमी में परिचर्चा सत्र का हुआ आयोजन…

रायपुर: शहर के डे बोर्डिंग विद्यालय कांगेर वैली अकादमी में परिचर्चा सत्र का आयोजन हुआ | जिसमे कांगेर वैली से पढ़े हुए भूतपूर्वछात्र उपस्तिथ थे जिन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों का मार्गदर्शन किया | विद्यालय में पढ़े हुए ये छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक  कार्य कर रहे हैं | कैरियर यात्रा में अनेक पड़ाव आये जिन्हें सभी ने पार करते हुए सफलता हासिल किया | उनके इसी संघर्ष के अनुभवों को वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच साझा करने के लिए यह परिसंवाद सत्र का आयोजन किया गया था |

डॉ. डॉली राय और  डॉ. नमन कछावा ने चिकित्सा विज्ञान में भविष्य बनाने की बारीकियों से विद्यार्थियों को बताया | पढाई में होने वाली कठिनाइयाँ और तनाव प्रबंधन करने उपायों को स्पष्ट किया |

सीए  संचित सल्या ने वाणिज्य लेकर पढ़ रहे विद्यार्थियों को अपनी  उच्चशिक्षा का अनुभव बताया और सी ए की तैयारी के तरीकों से अवगत कराया | इंजीनियर वत्सल मिश्रा ने सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया |

शिवानी ओझा जिसने बारहवीं के बाद चित्रकारी अपनके क्षेत्र को चुना और आज एक सफल चित्रकार के रूप में अपनी जगह बनाई है | शिवानी ने आर्ट के क्षेत्र में सुनहरे भविष्य पर प्रकाश डाला और बच्चों का मार्गदर्शन किया |

एडवोकेट आकांक्षा जैन ने क्लैट की ओर रुझान रखने वाले विद्यार्थियों के अनेक प्रश्नों का जवाब दिया |

अपर्णा सचदेव जो कि IIT दिल्ली के साथ असेस्टीव टेक्नोलोजी पर काम कर रही है | उसने बच्चों को बताया कि लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ –साथ  समर्पण भी आवश्यक है |

विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच इस परिसंवाद सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य तलाश रहे विद्यालय के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया | और समाज में अपनी पहचान बनाने में आने वाली कठिनाई,संघर्ष और सफलता के अनुभव  लाभ लिया |

सभी भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय के अपने प्रबधन समिति, शिक्षक और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया | अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कांगेर वैली अकादमी को  जीवन का अटूट अध्याय बताया जहाँ बच्चों के सुनहरे भविष्य की नींव राखी जाती है |

विद्यालय  के प्राचार्य  श्री अबिजित दास  ने सभी भूतपूर्व छात्रों के विचारों की सराहना की | सत्र में शामिल दसवीं बारहवीं के सभी विद्यार्थी को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए सभा में उपस्थित पालक और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button