Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़धर्मराज्य

गौशाला में की गायों की सेवा, दिया औषधि दान, श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल और जैन मिलन महिला का संयुक्त आयोजन

रायपुर: जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में विगत 15 दिनों से समाज कल्याण, सेवा, जागरूकता, जीव दया जैसे विभिन्न सकारात्मक और रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी श्रृंखला में बुधवार को श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल और जैन मिलन महिला रायपुर के संयुक्त तत्वावधान् में मूक पशुओं के प्रति सेवा, करूणा भावना रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Cows served in Gaushala, gave medicine donation, Shri Digambar Jain Adishwar Mahila Mandal and Jain Milan Mahila jointly organized.
Cows served in Gaushala, gave medicine donation, Shri Digambar Jain Adishwar Mahila Mandal and Jain Milan Mahila jointly organized.

शहर के मोहदा पारा स्थित महावीर गौशाला में श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल और जैन मिलन महिला मंडल की समस्त सदस्यायें बड़ी संख्या में पहुंचीं। गौशाला की गायों के प्रति जीव दया, सेवा भाव और औषधि दान के कार्यक्रम में गुड़, चना, केले, रोटियां, ब्रेड जैसी भोजन सामग्री को अपने हाथों से सभी ने वहां उपस्थित गायों को खिलाया और उनकी सेवा-सुश्रुषा की। अध्यक्ष वर्षा जैन सिंघई ने कहा कि इस गौशाला में करीब 600 गायें हैं जिनका रख-रखाव बहुत बेहतर तरीके से किया जा रहा है, गौमाता की सेवा करने करने के लिए हम प्रतिवर्ष सहयोग की भावना से यहां आते हैं। दोनो मंडल की ओर से गौवंशों को बीमारी आदि से बचाने और रोकथाम करने के लिए औषधि दान राशि भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम की संयोजक वर्षा जैन सिंघई, डाॅ. मंजुला जैन और डाॅली जैन थीं। इस अवसर पर जैन मिलन महिला की वर्षा जैन सिंघई, श्रृद्धा जैन, वंदना जैन, रेशू जैन, प्रीति जैन, रूचि जैन, दीपाली जैन, रेखा जैन, प्राची जैन, मीना जैन, सोनम जैन, लता जैन तथा आदिश्वर महिला मंडल की संस्थापक अध्यक्ष अनिता जैन, डाॅ. मंजुला जैन, ममता जैन, अलका जैन, आरती जैन, सुषमा जैन, संगीता जैन, राजुल जैन, अंजलि जैन, सुमन जैन, नंदा जैन, प्रतिभा जैन, आभा जैन, स्मिता जैन सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button