बीजापुर: जिले में पुलिस आवासीय कॉलोनी में घुसकर डीआरजी के जवान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने घटना के 5 दिन बाद इस हमले के साजिशकर्ता आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पुलिस आवासीय कॉलोनी अटल आवास के पीछे बालक छात्रावास से की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बहन नक्सली संगठन में है और उसके कहने पर वह बालक छात्रावास में रहकर डीआरजी जवान के रेकी का काम कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बीते 24 मार्च को जवान के घर में रहने की सूचना आरोपी ने नक्सली संगठन के स्मॉल एक्शन टीम को दी थी। जिसके बाद नक्सलियों के स्मॉल एक्शन की टीम पुलिस आवासीय कॉलोनी अटल आवास में घुसकर डीआरजी जवान दीपक दुर्गम पर फायरिंग की। घटना के तुरंत बाद जवान को इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। वहीं पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ दिया है। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।