Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़राज्यविविधशिक्षा
मुख्यमंत्री ने पत्रकार श्री मधुकर खेर की जयंती पर उन्हें किया याद…
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रबुद्ध पत्रकार श्री मधुकर खेर की 21 फरवरी को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने श्री मधुकर को याद करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में हिन्दी-अंग्रेजी पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में मधुकर जी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने, जनसमस्याओं और सकारात्मक समाचारों को देश-दुनिया के सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे विदर्भ और रायपुर श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक सदस्य भी रहे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्री मधुकर खेर के सम्मान और स्मृति में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया-अंग्रेजी के क्षेत्र में मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाता है।