मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निकली अपने गृहग्राम बगिया में हेलमेट जागरूकता रैली को किया रवाना…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृहग्राम बगिया में अपने निवास स्थल से सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया में सीट बेल्ट जरूर लगाएं। नशे में गाड़ी न चलाएं, सड़क पर लापरवाही से न चलें। आपकी एक छोटी सी चूक से आपके साथ -2 दूसरों की जिंदगी भी दांव पर लग सकती है। अतः जिम्मेदारी पूर्वक नियमों का पालन करें। इस मौके पर विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, आईजी श्री अंकित गर्ग, सीसीएफ श्री नवीद सजाउद्दीन, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री डी रविशंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जशपुर जिला पुलिस विभाग द्वारा यह रैली निकाली गई है। जो लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेगी। नवा अंजोर रथ में वीडियो फिल्मस के माध्यम से सड़क सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति आम जन को जागरूक किया जाएगा। यह रथ अगले माह तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा।