छत्तीसगढ़

10 स्तंभ पर आधारित रणनीति से होगा छत्तीसगढ़ का विकास

आज छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया गया ओपी चौधरी ने बजट की शुरुआत में प्रदेश के लिए 10 पिलर GREAT CG की बात कही है। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अमृतकाल के नींव का बजट व GREAT CG की थीम पर है, छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार का बजट है। ओपी चौधरी ने कहा कि अमृत काल छत्तीसगढ़ विजन (@2024, मिड टर्म टारगेट भी तैयार हो रहा हैं। पिछले पांच सालों की तुलना में ये लक्ष्य बहुत बड़ा लगेगा, लेकिन हम इसे पूरा करेंगे। 5 सालों के लक्ष्य है 10 लाख करोड़ की जीडीपी तक पहुचने के लिए हमने 10 स्तंभ तैयार किये है. ज्ञान, हमारा पहला पिलर है। बजट ब्रीफ़केस के पीछे GREAT CG लिखा है जो Guarantee, Reform, Economic Growth, Achievement, Technology, Capex तथा Good Governance को दर्शाता है।

 

पढ़िए बजट की हाइलाइट्स :

1) 10 पिलर पर आधारित रणनीति से होगा प्रदेश का विकास

2) GYAN G- गरीब Y- युवा A- अन्नदाता N- नारी इन वर्गों का विकास सरकार की प्राथमिकता होगी। प्रदेश की आर्थिक उन्नति में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी

3) तकनीकी आधारित रिफॉर्म्स के लिए 266 करोड़ का प्रावधान

4) शासन-प्रशासन में तकनीक के विकास पर जोर होगा

5) सरकार के लीकेज को तकनीक से रोकने का प्रयास होगा

6) छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण किया जाएगा

7) छत्तीसगढ़ को हेल्थ डेस्टिनेशन, वेडिंग डेस्टिनेशन बनाना प्राथमिकता होगी

8) प्रदेश में निजी निवेश सुनिश्चित करना भी हमारी प्राथमिकता होगी

9) बस्तर सरगुजा हमारी आर्थिक रणनीति का अहम हिस्सा होगा

10) छत्तीसगढ़ की GDP को 10 लाख करोड़ करना हमारा लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button