
जिला रायपुर के अंतर्गत भगवान श्री राम के ननिहाल, माता कौशिल्या के जन्मस्थली ग्राम चंदखुरी में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की 625 वीं शाखा चंदखुरी का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष माननीय श्री वी के अरोरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमलेश कुंदन एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय गोयल आदि अधिकारी गण उपस्थित थे।
शाखा का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष श्री अरोरा ने ग्राहकों को बताया कि कृषि एवं कृषि आधारित उत्पादों के प्रसंस्करण से परिपूर्ण चंदखुरी क्षेत्र में बैंक अपनी उत्तम सेवाये प्रदान करने के लिए ग्राम चंदखुरी में सर्व सुविधा युक्त शाखा का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसमें समस्त प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं इस अवसर पर उनके द्वारा बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदाय की जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
अंत में शाखा प्रबंधक श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।