विकास की राह पर दौड़ने को तैयार छत्तीसगढ़, प्रदेश में मेट्रो की एंट्री
छत्तीसगढ़ में सरकार मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दी है। बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में मेट्रो रेल की शुरूआत की जा सकती है। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ओपी चौधरी ने NRDA के अधिकारियों के साथ बैठक इस विषय पर चर्चा की है। मेट्रो पोजेक्ट मंत्री ओपी चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे बहुत जल्द इस सरकार में शुरू करने की तैयारी साय सरकार कर रही है। जिसको लेकर चौधरी ने अधिकारियों के निर्देश दिए है।
लगातार सरकार छत्तीसगढ़ में मेट्रो ट्रेन को लेकर चर्चा कर रही है। ऐसे में प्रदेश की नई भाजपा सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल में उतारने की तैयारी में जुट गई है। मंत्री ओपी चौधरी ने NRDA अफसर की पहली बैठक में अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का जिक्र किया। बताया जा रहा है कि पहले मेट्रो ट्रेन रायपुर से दुर्ग के बीच चलाने की बात की जा रही थी। लेकिन मंत्री ओपी चाह रहे है की मेट्रो रायपुर से राजनांदगांव तक चलनी चाहिए। जिससे राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई से रोजाना हजारों लोगों को रायपुर आने जाने में मदद मिलेगी। ऐसे में लोगों के समय में बचत होगी और उन्हें घर आने-जाने में आसानी होगी।
इस बैठक के बाद NRDA के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो रेल दो तरह की होती है। पहली लाइट मेट्रो इसकी लागत लगभग 120 करोड़ प्रति किलोमीटर आता है। वहीं दूसरी ट्रेडिशनल यानी नॉर्मल मेट्रो इस पर लगभग 220 करोड़ प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में किस मेट्रो रेल को शुरू किया जाए अभी इस पर मंथन किया जा रहा है। यह विचार किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में लाइट मेट्रो चलाई जाए या ट्रेडिशनल मेट्रो।