Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़तकनीकीराज्यविविध

CG Weather Update: मौसम ने बदला अपना रुख, बिछी बर्फ की चादर, कई जिलों में भारी बारिश से फसलें हुई बर्बाद…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज से प्रदेश में दो-तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की की आशंका है। इसी कड़ी में कोरबा में सोमवार देर शाम अचानक घने बादल छाने के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को खासा नुकसान पहुंचने की आशंका है।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में भी झमाझम बारिश-
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में दूसरे दिन भी मौसम ने करवट बदल ली है। जिसके बाद गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, तो किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं अचानक आई बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है और तापमान में भी सामान्य से दो से तीन डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है।

पेण्ड्रा मरवाही इलाके में अचानक दोपहर बाद मौसम बदला और गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है। मरवाही के गगनई, साल्हे कोटा, मड़वाही, धनपुर मझगवां सहित आसपास के काफी गांवों में ओलावृष्टि की खबर है। वहीं अचानक आए मौसम में बदलाव के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button