Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्य

CG Weather Update: बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता, बारिश के साथ ओले भी गिरे…

धमतरी: छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम बिगड़ने से कई जगह आंधी-तुफान के साथ भारी बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई है। बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान हुआ है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

वहीं बलरामपुर जिले में आंधी-तुफान के साथ जमकर ओले बरसे। लगभग आधे घंटे तक बारिश और ओला गिरने से मौसम का मिजाज ठंडा हो गया है। बेमौसम बारिश और खराब मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

देखिये बलरामपुर ओलावृष्टि का वीडियो-

धमतरी में भी ओलावृष्टि से फसल हुए बर्बाद-

धमतरी के माडम सिल्ली इलाके के 6 गांवों में अति ओलावृष्टि हुई है। इतनी ज्यादा बर्फबारी के बाद इलाका ठंड पड़ गया है। लेकिन ये खूबसूरत लगने वाला दृश्य किसानों के लिए दुखदाई है, इलाके में लगाई गई धान और सब्जी की सारी फसल बर्बाद हो चुकी है। बर्फ के इतने बड़े-बड़े गोले बरसे है कि बड़ी संख्या में पक्षी और गिलहरी इनकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं किसानों ने बताया कि, उन्होंने कर्ज लेकर फसल लगाई थी, जो बर्बाद हो गई है. इस मामले में धमतरी कलेक्टर ने बताया कि राजस्व की टीम को नुकसान का आंकलन करने भेजा गया है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button