
मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी –
मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में हल्की बारिश के साथ-साथ गरज चमक की संभावना जताया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ उत्तर-पूर्व बिहार से दक्षिण-पूर्व असम तक बना हुआ है। ट्रफ/हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से पूर्वी विदर्भ तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। केरल और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम – मौसम विभाग के अनुसार 31 मार्च को… राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, कोरिया, सूरजपुर जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की सम्भावना जताया जा रहा है।
वहीं 1 अप्रैल को कोरिया, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और जांजगीर चांपा के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।