Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यविविध
CG Weather Update: CG के मैनपाट में गिरे ओले, किसानों के लिए बनी आफत…
मैनपाट: छत्तीसगढ़ के मैनपाट इलाके में जमकर ओले गिरे हैं। ओलावृष्टि से सपनादर, ललैया और कई इलाकों में ओले की चादर बिछ गई। दरिमा एवं सीतापुर इलाकों में भी खासे ओले गिरे। ओलावृष्टि के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है।
वर्तमान में खेतों में गेंहू, चना चैती अरहर के साथ तरबूज एवं सब्जियों की फसल लगी हुई है। ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर एवं अन्य सब्जियों को हुआ है। आम की मंजरी के साथ छोटे फल भी गिर गए हैं।
सोमवार देर शाम सरगुजा सहित अन्य जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। सरगुजा मौसम विभाग के अनुसार आगामी 30 एवं 31 मार्च को भी सरगुजा में मौसम का मिजाज बदलेगा एवं कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।