छत्तीसगढ़

Cg : सर्किट हाउस में ठहरे NRI की संधिग्त मौत

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में सर्किट हाउस में ठहरे एक एनआरआई की संदिग्ध हालत में मौत होने से सनसनी फैल गई है. मंगलवार (13 फरवरी) की सुबह सर्किट हाउस के एक कमरे में रुके एनआरआई अनिल पटेल की लाश मिली है. प्रारंभिक जांच में एनआरआई अनिल पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन मौके पर पुलिस की टीम और फोरेंसिक जांच की टीम पहुंचकर मौत के कारणों का पता लगा रही है.

 

बताया जा रहा है कि एनआरआई अनिल पटेल लंदन के रहने वाला था और बस्तर में महुआ वनोपज की प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के सिलसिले में बीते सोमवार को ही जगदलपुर आया था. वह सर्किट हाउस में ठहरा हुआ था. इधर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए महारानी अस्पताल भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लगाने की बात कही है. पुलिस ने एनआरआई अनिल पटेल की मौत की जानकारी उनके परिजनों को देने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button