उत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़

CG Crime: लॉटरी लगने का दिया झांसा, सवा करोड़ की ठगी…

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में धारा 420, 467 और धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक व्यक्ति से सवा करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शातिरों ने शख्स को भारी भरकम लॉटरी लगने का झांसा दिया और खाते में सवा करोड़ रुपए जमा करा लिए। जब शख्स को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है।

इस मामले का खुलासा करते हुए कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि माकड़ी निवासी गेंदसिंह नेताम ने 14 दिसंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनाम एवं लॉटरी का पैसा दिलाने का लालच देते हुए प्रार्थी से एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि धोखा देकर अपने बैंक खाता में जमा करवा लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में धारा 420, 467 और धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल साइबर सेल कोंडागांव एवं थाना माकड़ी की संयुक्त टीम गठित की गई।

संयुक्त टीम ने सबूत जमा करने के साथ ही बैंक खातों की जानकारी ली गई। लगभग एक माह की मेहनत के बाद पुलिस को गैंद लाल नेताम से साथ ठगी करने वालों की लोकेशन गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश में मिली। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए गठित 13 सदस्य संयुक्त टीम को गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया। आरोपियों के पहचान होने के साथ ही वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से उनके ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लीया।

पुलिस ने आरोपियों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों में सौरव वर्मा 32 वर्ष, ठसवबा राज अपार्टमेंट प्रथम तल डीएलएफ अंकुर विहार थाना अंकुर विहार जिला गाजियाबाद (उप्र), नेहा वर्मा 32 वर्ष थाना अंकुर विहार जिला गाजियाबाद (उप्र), गिरिश बाबू निवासी बाबा मंदिर गाजियाबाद (उप्र), मानवेंद्र वर्मा 22 वर्ष जिला सोनार राम ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद (उप्र), शामिल था। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये नकद, 50 वर्ग गज का आवासीय भूमि का दस्तावेज, 522 वर्गफुट का एक फ्लैट का दस्तावेज, दो लैपटाप, पांच आईफोन, एक आईपैड, एटीम कार्ड, बैंक पासबुक, 20 सिम कार्ड जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button