छत्तीसगढ़

CG Coal & Liquor scam : शराब और कोयला घोटाला मामले में नई FIR, पूर्व मंत्री समेत 100 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के शराब और कोयला घोटाले मामले में ईडी ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने रायपुर एंटी करप्‍शन ब्‍यूरा (ACB) में 100 से ज्यादा लोगों के लिए नामजद एफआईआर की है.

छत्‍तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाले मामले में ईडी ने रायपुर के एंटी करप्‍शन ब्‍यूरा (ACB) में एफआइआर दर्ज कराई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मामले में 100 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है.(CG Coal & Liquor scam) ईड ने कोयला घोटाला मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ और शराब घोटाले में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है.

 

जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया उनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्‍य सचिव, 2 निलंबित IAS, रिटायर्ड IAS अफसर सहित कई अन्‍य कांग्रेस के नेताओं के नाम शामिल हैं.

Read more:Gyanvapi masjid case : हिंदू पक्ष के वकील का बड़ा दावा,ज्ञानवापी में मिले मंदिर होने के 34 शिलालेख

ईडी ने सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई,अनिल टुटेजा, यश टुटेजा, विवेक ढांड ,पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यू डी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नाम से भी नामजद FIR दर्ज की है.(CG Coal & Liquor scam)कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल का नाम भी FIR में है. पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, इदरीश गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले विजय भाटिया का नाम भी एफआईआर में शामिल है.

 

आपको बता दें कि कोयला घोटाले की इस जांच को लेकर ED ऑफिसर्स ने खुलासा किया था कि छत्तीसगढ़ में करीब 540 करोड़ रुपये का कोयला का घोटाला किया गाया है. वहीं इस मामले में आरोपी निलंबित IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, कारोबारी सुनील अग्रवाल, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी साथ ही उनके रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी फिलहाल इस वक्त वह जेल में हैं. वहीं शराब घोटाला के इस मामले में ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने एंटी करप्शन ब्यूरो में भी रिटायर्ड IAS विवेक ढांड, अनवर ढेबर,IAS अनिल टुटेज के बेटे यश टुटेजा, विजय भाटिया, यश पुरोहित और कारोबारी नितेश पुरोहि और इकबाल खान समेत 70 से भी अधिक नामजद आरोपियों के खिलाफ इस वक्त FIR दर्ज कराई जा चुकी है.आपको बता दें कि यह प्रदेश में केंद्रीय एजेंसी की ओर से अब तक की ये बड़ी FIR रिपोर्ट है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button