रायपुर: समय-समय पर नये उपचार एवं गाइडलाइन्स को संशोधित करना आवश्यक हो गया है। वॉल्व रिप्लेसमेंट की नयी तकनीको, लीडलेस पेसमेकर, हार्ट फेलियर उपचार की नयी दवाइयां, जन्म जात हृदय रोग, इत्यादि कई ऐसे विषय हैं जिन पर विचारों का आदान प्रदान हुई। इसी से प्रेरित होकर प्रति वर्ष की तरह कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय सम्मेलन 10 एवं 11 फ़रवरी को रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया।
बता दें की, इसमें देश-प्रदेश के हृदय रोग विशेषज्ञ शिरकत किए एवं अपने विचार रखे। इसमें कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय त्यागी दिल्ली से आमंत्रित किए गए। प्रोफेसर डॉ पी सी मनोरिया जो पूर्व अध्यक्ष एवं जाने माने ख्याति प्राप्त वरिष्ठ चिकित्सक गॉड फादर फिगर हैं को भोपाल से आमंत्रित किया गया।
इसमें प्रदेश के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मल्होत्रा, डॉ. के गुरुनाथ, डॉ. जयराम एयर, डॉ. सुनील गौनियाल, डॉ. केके आदिले, डॉ. सतीश सूर्यवंशी, डॉ. मनोज गुप्ता , डॉ. प्रणय जैन, डॉ. गौरव त्रिपाठी इत्यादि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक राइ द्वारा किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी सी मनोरिया द्वारा ह्रदय रोगों के बारे में जानकारी दी गई। लीडलेस पेसमेकर, वाल्व रिप्लेसमेंट की नयी तकनीक और हार्ट फेलियर के उपचार के बारे में भी चर्चायें हुई।
दो दिन चले इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश और भारत के विभिन्न जगह के लोगो ने हिस्सा लिया और सोसाइटी और मरिज़ो की बेहतर दिल के स्वास्थ्य और रोगों की रोकथाम पर चर्चाये की। नेशनल सोसाइटी सीएसई के प्रेसिडेंट प्रोफेसर संजय त्यागी ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।