छत्तीसगढ़
कार दुर्घटना: सिग्नल के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, मौके पर पहुंची दुर्ग पुलिस…
ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी कर लोग स्पीड से अपनी वाहन पार करने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो रहे है
दुर्ग: सिग्नल के चक्कर में दुर्ग के राजेंद्र पार्क के पास गंभीर हादसा हुआ घटना बीती रात की है जहाँ दो कार आपस में टकरा गई और इस कार दुर्घटना में एक ड्राइवर को गंभीर रूप से चोट आई जिसे मौके पर पहुंची दुर्ग पुलिस ने गाड़ी चालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
दुर्ग के राजेंद्र पार्क चौक पर लगातार हो रही दुर्घटना की शिकायते पहले भी आ रही थी वही ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी कर लोग स्पीड से अपनी वाहन पार करने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो रहे है। अब देखना होगा कि दुर्ग यातायात पुलिस विभाग इस जगह की त्रुटि को किस तरह से सुधार कर यहां होने वाले हादसे पर रोक लगाती है।