2024 का बजट विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी, पहली बार रिसर्च एंड इनोवेशन पर एक लाख करोड़ रुपए का फंड
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया।(Budget 2024 of india )इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अंतरिम बजट की परंपरा जारी रखी है। बता दें कि अंतरिम बजट में अब तक लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती रही हैं। इसी वजह से सरकार ने किसी तरह के बड़े एलान करने से परहेज किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया दी।इस बजट में सभी वर्गों का खास ध्यान रखा गया है। पीएम मोदी ने इस बजट को समावेशी और इनोवेटिव बताया है। बजट में पहली बार रिसर्च और इवोशन पर एक लाख करोड़ रुपए का फंड जारी किया जाएगा है। जिससे चीन-अमेरिका को टेक्नोलॉजी टक्कर दे सकते है।
Read more: ज्ञानवापी के तहखाना में 30 साल बाद शुरू हुई पूजा, सामने आया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।(Budget 2024 of india)अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी एलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।
क्या है इन्नोवेटिव बजट
बजट में टेक्नोलॉजी यानि रिसर्च और इवोशन ध्यान रखा गया है। इसके लिए बजट में एक लाख करोड़ रुपए का फंड किया जाएगा। जिससे की भारत टेक्नोलॉजी में चीन-अमेरिका को टक्कर दे सकता है। भारत आधुनिक युक में अपनी अहम् भूमिका निभा रहा है। भारत में कई बाहरी कंपनी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट कर रहे है। ऐसे में बजट में रिसर्च और इवोशन के लिए फंड लाना एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है। यह कदम आत्मनिर्भर भारत की ओर ले कर जाता है। जिससे लोग स्वदेशी चीजों को महत्त्व देंगे।