Hindi newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्य
प्रेमी ने अपने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या…

उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। किरतपुर इलाके निवासी एक युवक ने अपने पड़ोसी महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और कुछ देर बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि, किरतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा के रहने वाले लक्ष्मण पुत्र बाबुराम ने पड़ोस की ही रहने वाली 45 साल की महिला की उसके ही घर मे घुसकर रविवार रात गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर बाद में अपने घर मे जाकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह घटना की जानकारी मिली। महिला के पति की 20 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला के दो बच्चे हैं जबकि आरोपी के चार बच्चें हैं, लक्ष्मण और महिला बच्चों के साथ अपने-अपने घर में अकेले रहते थे।