Hindi newsमध्य प्रदेशराज्यशिक्षा

Board Exam 2024: पेपर लीक रोकने के लिए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने दिए ट्रैकिंग निर्देश, साइबर सेल से ली गई मदद..

कंट्रोल रूम से लेकर परीक्षा केंद्र तक जिस गाड़ी में पेपर जाएगा उसकी ट्रैकिंग की जा रही है।

जबलपुर: सोमवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। ऐसे में इन एग्जाम को शांति और सुरक्षा पूर्वक संपन्न कराना शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है। यही नहीं कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र तक पेपर ले जाने वाले जितने भी कर्मचारी है सारे को मोबाइल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली या पेपर लीक से बचने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिससे किसी भी तरह की पेपर ली या जानकारी बाहर आने की कोई भी संभावना न रहे।

जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के दिन सीलबंद प्रश्न पत्र निकालने के लिये निर्धारित समय सुबह 6 बजे के पहले सबंधित पुलिस थाना पहुंचकर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सेल्फी अपलोड के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की, माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस थानों से गोपनीय सामग्री और सीलबंद प्रश्न पत्र के पैकेट लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं।

साइबर सेल और पुलिस रख रही नजर

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जो लोग बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल जैसी अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने साइबर सेल और पुलिस से मदद मांगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button