Chandigarh

चंडीगढ़ मेंयर चुनाव में बीजेपी ने की जीत हासिल,सिमट गया I.N.D.I.A गठबंधन

चंडीगढ़ मेयर पद चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है। इस चुनाव में एक साथ ताल ठोक रहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी की हार हुई है।(BJP wins Chandigarh Mayor)चंडीगढ़ मेयर पद चुनाव में जीत का सेहरा बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सोनकर के सिर बंधा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का भरोसा जताया था लेकिन नतीजे इसके उलट रहे।

Read more: राजभवन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 16 वोट बीजेपी को मिले जबकि इंडिया गठबंधन को महज 12 वोट ही नसीब हो सके जबकि 8 वोट अमान्य घोषित कर दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव के फैसले पर असंतोष जताया है और कहा है कि वो इसके विरोध में हाईकोर्ट जाएगी। इस समय चंडीगढ़ नगर निगम में आप और कांग्रेस पार्टी के पार्षद हंगामा कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि 35 पार्षदों वाले चंडीगढ़ नगर निगम में 14 पार्षद बीजेपी के हैं जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के क्रमश: 13 और 7 पार्षद हैं।इन तीन दलों के अलावा यूटी में एक पार्षद शिरोमणि अकाली दल का भी है। इसके अलावा बीजेपी सांसद किरण खेर ने चुनाव में हिस्सा लिया।(BJP wins Chandigarh Mayor)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button