Raipur

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर MMI नारायणा हॉस्पिटल द्वारा बाइक रैली का आयोजन

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर अवेयरनेस बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमे 300 से अधिक राइडर्स ने भाग लिया और एक अनोखे तरीके से जागरूकता फैलाई।(World Cancer Day occasion)यह आयोजन 4 फरवरी 2024 को सुबह मरीन ड्राइव मे किया गया, जिसमे बाइक रैली से पहले ज़ुम्बा का भी आयोजन किया गया।

World Cancer Day

यह बाइक रैली एक महत्वपूर्ण पहल है, जो कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया एवं लोगों को कैंसर के लक्षण, रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली और नियमित चेकअप की महत्वपूर्णता के बारे में जागरूक किया।

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल सभी के लिए निःशुल्क कैंसर परामर्श की सेवाएं भी दे रहा है जो पूरे माह, 29 फरवरी तक है, ताकि लोग सही समय पर चेकअप करवा सकें और कैंसर को पहचान कर उचित इलाज शुरू कर सकें। चिकित्सकों का कहना है कि सही समय पर कैंसर का पता लगाने से इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर तपानी घोष, डॉ. यशवंत कश्यप (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. भरत भूषण (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. नेहा जायसवाल (गाइनेकोलॉजी ऑन्को सर्जन), डॉ. अशुतोष दास शर्मा (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. राजेंद्र पटेल (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट), यश चढ्ढा (हेड एंड नेक ऑन्को सर्जन) डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. किंजल बख्शी (बाल चिकित्सा इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) की ओर से सभी रायपुर निवासियों एवं रायपुर की डीएसपी ललिता मेहर जी, तरुण तरंकर (36 आर.सी), सिक्स्थ गेयर ग्रुप, ग्रीन आर्मी, जीतो ग्रुप एवं राइडर्स को धन्यवाद देते हैं कि वे इस नेक कार्य में हमारा साथ दिया और कैंसर मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button