
बलौदाबाजार. जिले में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि वैवाहिक कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहे जीजा-साले को अज्ञात वाहन ने पलारी थाना अंतर्गत ग्राम गिर्रा के पास ठोकर मारी है. जिससे इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, पलारी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घटना में मृतकों की पहचान सुनील कुमार यादव और नरेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है.