नक्सलवाद पर बड़ा बयान, डिप्टी CM शर्मा बोले- नक्सली सामने नहीं आना चाहते तो मैं वीडियो काल से बात करने को तैयार…
रायपुर के सिविल लाइन स्थित स्थित हेल्पलाइन नंबर-112 मुख्यालय का दौरा करने के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सली यदि चाहें तो मीडिया के माध्यम से बात कर वे लोग अपनी बात कर रख सकते हैं
रायपुर: गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को कहा कि नक्सली यदि सामने नहीं आना चाहते हैं तो वे उनसे वीडियो काल पर भी बात करने के लिए तैयार हैं. रायपुर के सिविल लाइन स्थित स्थित हेल्पलाइन नंबर-112 मुख्यालय का दौरा करने के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सली यदि चाहें तो मीडिया के माध्यम से बात कर वे लोग अपनी बात कर रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम नक्सलियों से पूछना चाहते हैं कि आखिर विकास को रोकने का कारण क्या है.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वे नारायणपुर गए थे तो वहां के रहवासियों से मिले थे. वहां के युवक चाहते हैं कि उनके गांव का विकास हो. उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्र में काम कर रहे जवानों के लिए सुरक्षा के बहुत सारे उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने जवानों की सुरक्षा को अपना पहला धर्म और कर्तव्य बताया.
उन्होने यह भी कहा कि यदि वे अपना प्रस्ताव भेजे तो हम उस पर बैठ कर बातचीत कर रास्ता निकाल सकते हैं और नहीं तो वे मुझ से वीडियो कॉल के माध्यम से भी बात कर सकते हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में भी हेल्पलाइन 112 का काम बहुत शानदार है जिसकी रिपोर्ट मैं देख चुका हूं. राजधानी स्थित मुख्यालय पहुंचने के बाद श्री शर्मा ने कहां कि इस योजना में और अच्छा व नए सुधार के साथ कार्य करने के लिए सरकार प्रतिब्ध है बता दें कि सिविल लाइन थाना परिसर में C 4 बिल्डिंग में डायल 112 का सेटअप है. मंत्री के निरीक्षण के दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह सचिव मनोज पिंगवा, एडीजी प्रदीप गुप्ता समेत पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे.